– सुरपत सिंह उच्च प्लस टू विद्यालय में समारोह आयोजित कर दोनों छात्रों को किया गया सम्मानित – रूपेश कुमार ने 200 मीटर दौड़ में प्रथम व लंबी कूद में तीसरा स्थान किया हासिल छातापुर. सुरपत सिंह उच्च प्लस टू विद्यालय के दो छात्रों ने शुक्रवार को आयोजित प्रमंडल स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता में अपने प्रतिभा का लोहा मनवाया है. 12 वीं कक्षा के छात्र रूपेश कुमार एवं 10वीं के छात्र मो. अनवर ने दो-दो विधाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता में अपना स्थान पक्का कर लिया. प्रतिभावान छात्रों के राज्य स्तर पर चयन होने के बाद विद्यालय के शारीरिक शिक्षक विश्वनाथ कुमार सहित सभी शिक्षक गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. इस मौके पर शनिवार को विद्यालय के एचएम गुरुचरण पासवान के नेतृत्व में सभी शिक्षकों ने समारोह आयोजित कर दोनों छात्रों को मेडल व प्रशस्तिपत्र के साथ सम्मानित किया. साथ ही राज्य स्तर पर चयनित होकर केंद्रीय स्तर तक सफलता अर्जित करने के लिए दोनों छात्रों को शुभकामनाएं दी. एचएम ने बताया कि शारीरिक शिक्षक विश्वनाथ कुमार के नेतृत्व में दोनों ही छात्र रूपेश एवं अनवर ने पहले जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, जिसके बाद प्रमंडल स्तर के लिए चयनित होकर मुख्यालय निवासी रूपेश कुमार ने 200 मीटर दौड़ में प्रथम तथा लंबी कूद में तृतीय स्थान हासिल किया. वहीं मो. अनवर ने 800 मीटर दौड़ में द्वितीय तथा सौ मीटर दौर में तृतीय स्थान प्राप्त किया. समारोह में शिक्षक गौतम मनोहर, जयकृष्ण जय, रंजना कुमारी, प्रवीण कुमार, देवेंद्र कुमार, विनीता, अन्नू मोर्या, दीपा कुमारी, आशा झा, प्रिया राज, प्रभू कुमार, दीपक कुमार, कुणाल किशोर, सपना कुमारी, सविता कुमारी, श्वेता कुमारी, शिवलेन कुमार, सिपरा कुमारी, शंकर कुमार, अमोद कुमार, मधु कुमारी आदि मौजूद थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

