कटैया-निर्मली. पिपरा प्रखंड क्षेत्र के निर्मली पंचायत स्थित वार्ड नंबर एक एवं पांच के मस्जिद में शुक्रवार को पूर्व पंचायत समिति लाल बहादुर मेहता एवं चंद्रभूषण मेहता द्वारा इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया. जिसमें बड़ी संख्या में रोजेदारों ने भाग लिया. इस मौके पर पूर्व पंसस श्री मेहता ने कहा कि रमजान सब्र का महीना है. यह आपसी भाईचारे का पैगाम देता है. इस माह में लोग एक माह तक रोजा रख कर अल्लाह से समाज में आपसी भाईचारे के लिए दुआ मांगते हैं. उन्होंने कहा कि रमजान का महीना न सिर्फ तप, त्याग और तपस्या का महीना है, बल्कि पवित्र रमजान में आपसी भाईचारे एवं सौहार्द का वातावरण भी बन जाता है. मौके पर मो आमिर, मो फरमुद, मो आलम, मो बसीर, मो लियाकत, मो नईम, मो उस्मान, मो कलीम, मो रिजवान, मो नूर इस्लाम, मो सजीम, जामा मस्जिद के इमाम हाफिज रफीक आलम, वार्ड सदस्य मो कारी मियां, मो नथुनी मियां, मो रमजान मियां, मो हलीम मियां सहित अन्य रोजेदार मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है