23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सूचना का अधिकार आमलोगों का सबसे सशक्त हथियार

जिले में ऑपरेशन आरोग्य चलाने की हुई घोषणा

– सार्वजनिक हिंद सरस्वती पुस्तकालय में हुई आरटीआई कार्यकर्ताओं की बैठक – जिले में ऑपरेशन आरोग्य चलाने की हुई घोषणा त्रिवेणीगंज. आरटीआई से जुड़े कार्यकर्ताओं की बैठक रविवार को सार्वजनिक हिंद सरस्वती पुस्तकालय में हुई. इसकी अध्यक्षता आरटीआई क्लीनिक के संस्थापक डॉ इंद्रभूषण प्रसाद ने की. बैठक में वक्ताओं ने कहा कि सूचना का अधिकार आमलोगों का सबसे सशक्त हथियार है, जिसके माध्यम से ना सिर्फ भ्रष्टाचार पर सीधा वार किया जा सकता है, बल्कि इस पर रोक लगाया जा सकता है. जरूरत है कि आमलोग इसका अधिक से अधिक इस्तेमाल करें. भ्रष्टाचार मुक्त जागरूकता अभियान के संयोजक अनिल कुमार सिंह ने कहा जिले को भ्रष्टाचार मुक्त करने के लिए अलग-अलग प्रयास कर रहे हैं, उन्हें एक प्लेटफार्म पर आकर प्रयास की आवश्यकता है. उन्होंने जिले में ऑपरेशन आरोग्य चलाने की घोषणा करते हुए कहा कि जिले के स्वास्थ्य विभाग में व्याप्त अनियमितताओं और भ्रष्टाचार को उजागर किया जाएगा. डॉ इंद्रभूषण प्रसाद ने कहा कि आरटीआई के माध्यम से सरकारी योजनाओं और खर्चों की पारदर्शिता सुनिश्चित की जाएगी और विभिन्न विभागों में व्याप्त गड़बड़ी को उजागर कर आमलोगों को निजात दिलाने के लिए जागरूक करने के साथ ही उन्हें आवश्यक सहयोग दिया जाएगा. बैठक में मनोज रोशन, दीपक कुमार, सतीश आलोक, संतोष पप्पू, गौतम कुमार, मो. कासिम, अभिषेक कुमार, अनुपम कुमार, राजेश भारती, मुकेश कुमार, सुधीर कुमार, गजेंद्र यादव, रोशन मंडल, किशोर कुमार, नीतीश कुमार, कपिल कुमार, जितेंद्र कुमार, अवनीश कुमार, मिथुन कुमार, लक्ष्मण कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel