सरायगढ़. आगामी विधानसभा चुनाव 2025 के निर्वाचन को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष बनाने को लेकर आज सरायगढ़ भपटियाही प्रखंड में जिलाधिकारी सावन कुमार व पुलिस अधीक्षक शरथ आरएस की संयुक्त अध्यक्षता में 41 निर्मली विधानसभा क्षेत्र के सभी सेक्टर पदाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. बैठक में सभी सेक्टर एवं पुलिस पदाधिकारियों से उनके-अपने मतदान केंद्रों की स्थिति की विस्तृत समीक्षा की गई. इसमें भेद्द टोले, संवेदनशील एवं अति संवेदनशील (क्रिटिकल) मतदान केंद्रों की पहचान, पिछली चुनावी हिंसा की घटनाओं, मतदान बहिष्कार की स्थिति, विधि-व्यवस्था से जुड़े विषय व मतदान केंद्र तक वाहनों की उपलब्धता जैसे बिंदुओं पर चर्चा हुई. जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट निर्देश दिया कि ऐसे भेद्द टोले, जहां किसी व्यक्ति या समूह द्वारा किसी विशेष समुदाय को डराया-धमकाया जाता है, उनकी पहचान कर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 126 के तहत सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाए. सभी सेक्टर पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे पुलिस पदाधिकारियों के साथ मिलकर बूथवार संवेदनशील एवं क्रिटिकल केंद्रों को चिह्नित करें और उसका विस्तृत रिपोर्ट उपलब्ध कराएं. साथ ही आवश्यकतानुसार निरोधात्मक कार्रवाई भी सुनिश्चित करें. इस मौके पर कुल 367 मतदान केंद्रों के 56 सेक्टर पदाधिकारी उपस्थित थे. बैठक में उपविकास आयुक्त सारा असरफ, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी निर्मली धीरज कुमार, अवर निर्वाचन पदाधिकारी मनोज कुमार, सरायगढ़ बीडीओ अच्युतानंद, निर्मली बीडीओ आरुषी कुमारी, राघोपुर बीडीओ ओम प्रकाश, बीसीओ शिवशंकर पंडित, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी चंडेश्वर मिश्र सहित कई विभागीय अधिकारी व इंजीनियर मौजूद रहे. जिलाधिकारी ने साफ कहा कि चुनाव की तैयारियों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषी पाए जाने पर कार्रवाई तय है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

