छातापुर. मुख्यालय पंचायत वार्ड संख्या 10 निवासी राहुल कुमार ने 10वीं की बोर्ड परीक्षा में 91.20 प्रतिशत अंक के साथ सफलता हासिल की. बिहार बोर्ड द्वारा घोषित परीक्षाफल में 457 अंक लाने वाला राहुल उत्साहित है. वहीं उसकी माता सुशीला देवी पिता सुधीर मलाकार सहित परिजनों के बीच खुशी व्याप्त है. जानकारी अनुसार सुरपत सिंह उच्च प्लस टू विद्यालय के छात्र अभिषेक कुमार ने 464 अंक लाकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया है. वह महम्मदगंज पंचायत के शंकरपट्टी निवासी सुशील मंडल व रूकमिणी देवी का पुत्र है. जबकि छात्र राहुल ने परीक्षा परिणाम में तृतीय स्थान प्राप्त किया. वहीं प्रथम स्थान लाने वाले डहरिया का अभिनंदन कुमार जिला टॉपर बना है. राहुल ने बताया वह अपने सफलता का श्रेय सेल्फ स्टडी के साथ साथ माता पिता से मिले उचित मार्गदर्शन व सहयोग को दिया है. बताया कि इंजीनियरिंग के क्षेत्र में आगे की पढ़ाई कर वह आइआइटियन बनना चाहता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

