14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विस चुनाव की तैयारी: सुपौल में मतगणना केंद्र व डिस्पैच सेंटर का प्रस्ताव तय

निरीक्षण के बाद डिस्पैच सेंटर और मतगणना केंद्रों को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए

सुपौल. आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां तेज हो गई हैं. इसी कड़ी में अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार पटना के आलोक में सुपौल जिला प्रशासन ने मतगणना केंद्रों और डिस्पैच सेंटरों के प्रस्ताव को अंतिम रूप दिया है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी सावन कुमार, अपर समाहर्ता सच्चिदानंद सुमन, वरीय कोषागार पदाधिकारी-सह-ब्रजगृह प्रभारी पंकज कुमार एवं भवन प्रमंडल के सहायक अभियंता ऋषभ कुमार साह ने संयुक्त रूप से विभिन्न स्थलों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद डिस्पैच सेंटर और मतगणना केंद्रों को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए. निर्णय के अनुसार विधानसभा क्षेत्र 42 पिपरा एवं 44 त्रिवेणीगंज का डिस्पैच सेंटर राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई), सुपौल में होगा. वहीं विधानसभा क्षेत्र 41 निर्मली, 43 सुपौल एवं 45 छातापुर का डिस्पैच सेंटर बीएसएस कॉलेज, सुपौल में बनाया जाएगा. सुपौल जिले के सभी पांच विधानसभा क्षेत्रों के स्ट्रॉन्ग रूम और मतगणना हॉल भी बीएसएस कॉलेज, सुपौल में ही स्थापित किए जाएंगे. सहायक अभियंता, भवन प्रमंडल, सुपौल को निर्देश दिया गया है कि वे शीघ्र ही डिस्पैच सेंटर, वज्रगृह एवं मतगणना हॉल का नक्शा तैयार करें. साथ ही, उप निर्वाचन पदाधिकारी, सुपौल को यह सुनिश्चित करने का आदेश दिया गया है कि मतगणना केंद्रों का प्रस्ताव विहित प्रपत्र में तैयार कर निर्वाचन विभाग बिहार पटना को भेजा जाए. जिलाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन की पारदर्शिता और सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है. मतगणना केंद्रों और स्ट्रॉन्ग रूम की व्यवस्था पूर्ण सुरक्षा मानकों और निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel