10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जदिया में सीएसपी संचालक लूटकांड का पुलिस ने किया खुलासा, चार अपराधी गिरफ्तार

गंभीरता को देखते हुए सुपौल एसपी शरथ आरएस ने एक विशेष टीम का गठन किया

जदिया मानगंज पंचायत के वार्ड संख्या 02 में 20 सितंबर की रात हुए सीएसपी संचालक लोकेश कुमार से लूटकांड का पुलिस ने सफल उद्भेदन कर लिया है. इस मामले में शामिल चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, साथ ही लूटे गए सामानों की बरामदगी भी हो गई है. त्रिवेणीगंज एसडीपीओ विभाष कुमार ने जदिया थाना परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता में इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि घटना के तुरंत बाद पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए उसी रात अपराधियों द्वारा प्रयुक्त पल्सर बाइक को लावारिस हालत में बरामद कर लिया था. मामले की गंभीरता को देखते हुए सुपौल एसपी शरथ आरएस ने एक विशेष टीम का गठन किया, जिसका नेतृत्व स्वयं एसडीपीओ कर रहे थे. पुलिस ने सबसे पहले बाइक मालिक रविंद्र कुमार (निवासी नवडीह, गुड़िया पंचायत) को मधेपुरा जिले के शंकरपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया. उसकी निशानदेही पर सिंहेश्वर थाना क्षेत्र से लूटा गया लैपटॉप और फिंगरप्रिंट मशीन बरामद की गई. इसके बाद सिलसिलेवार छापेमारी कर गुड़िया पंचायत के कुकुरधरी गांव से नीतीश कुमार और नवडीह से शंकर कुमार को गिरफ्तार किया गया. शंकर कुमार को पिलुवाहा पंचायत से एक अवैध देशी कट्टा के साथ पकड़ा गया, जिस पर अलग से मामला दर्ज किया गया है. एसडीपीओ ने बताया कि शंकर कुमार पर पहले से भी जदिया थाना में एक मामला दर्ज है, जबकि अन्य आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है. पूछताछ में सभी आरोपियों ने अपराध में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. पुलिस इस नेटवर्क से जुड़े अन्य अपराधियों की पहचान में जुटी है और संलिप्तता पाए जाने पर किसी को बख्शा नहीं जाएगा. गौरतलब है कि 20 सितंबर की रात सीएसपी संचालक लोकेश कुमार से तीन अज्ञात बदमाशों ने मारपीट कर 30 हजार रुपये नकद, लैपटॉप और दस्तावेजों से भरा बैग लूट लिया था. इस घटना में लोकेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए थे. प्रेस वार्ता में एसडीपीओ विभाष कुमार के साथ जदिया थानाध्यक्ष राजीव कुमार, एसआई नीतू कुमारी, एसआई एस.एन. पाठक, एसआई सुधांशु कुमार, एसआई शोबरन कुमार समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel