निर्मली. पुलिस ने अपराध नियंत्रण एवं असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से रविवार को विभिन्न क्षेत्रों में सघन वाहन जांच अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस द्वारा दोपहिया व चारपहिया वाहनों की जांच के साथ-साथ संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई. जांच अभियान के दौरान यातायात नियमों के उल्लंघन पर कार्रवाई की गई तथा लोगों से नियमों का पालन करने की अपील की गई. पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया कि आम नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने एवं अपराध पर प्रभावी नियंत्रण के लिए इस प्रकार का अभियान आगे भी जारी रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

