सरायगढ़. विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस ने रविवार को प्रखंड कार्यालय के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान कार, बाइक सहित अन्य वाहनों की डिक्की की तलाशी ली गई और वाहनों के कागजातों की जांच की गई. थानाध्यक्ष संजय दास ने बताया कि विधानसभा चुनाव को लेकर विभिन्न चौक चौराहे पर चेकपोस्ट बनाए गए हैं. पुलिस प्रशासन द्वारा हर दिन कार, बाइक सहित अन्य वाहनों की जांच की जा रही है. बताया कि रविवार को भी दर्जनों बाइक और कार सहित अन्य वाहनों की जांच की गई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

