कुनौली आगामी दुर्गा पूजा, दीपावली, छठ पूजा और बिहार विधानसभा चुनाव-2025 को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में कदम बढ़ा दिए हैं. इसी क्रम में सोमवार को कुनौली पुलिस प्रशासन की ओर से फ्लैग मार्च निकाला गया. फ्लैग मार्च में निर्मली एसडीएम, एसडीपीओ सहित थाना क्षेत्र के सभी पुलिस अधिकारी और बड़ी संख्या में पुलिस बल शामिल थे. यह मार्च क्षेत्र के मुख्य मार्गों, चौक-चौराहों और भीड़भाड़ वाले इलाकों से गुजरते हुए कुनौली बॉर्डर, कुनौली बाजार, बेरिय घाट, बथनाहा, कुनौली पूरब टोला और कमलपुर तक निकाला गया. मार्च के दौरान थाना अध्यक्ष राजू कुमार और अन्य अधिकारियों ने दुकानदारों व स्थानीय लोगों से बातचीत कर त्योहारों में शांति व आपसी सहयोग बनाए रखने की अपील की. उन्होंने स्पष्ट कहा कि अशांति फैलाने या अफवाहों के जरिए माहौल खराब करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. प्रशासन ने यह भी साफ किया कि त्योहारों के साथ-साथ आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए हर गतिविधि पर पैनी नजर रखी जा रही है. कानून-व्यवस्था बनाए रखना सर्वोच्च प्राथमिकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

