निर्मली. थाना क्षेत्र के सिपाही चौक पर शुक्रवार की रात शराब के नशे में हंगामा कर रहे एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गश्ती पर तैनात पुलिसकर्मियों ने स्थिति को नियंत्रित करते हुए युवक को थाने लाया, जहां मेडिकल जांच में उसके शराब सेवन की पुष्टि हुई. थानाध्यक्ष सियावर मंडल ने बताया कि गिरफ्तार युवक की पहचान नगर पंचायत निर्मली वार्ड संख्या पांच निवासी दिलीप साह के रूप में हुई है. युवक नशे की हालत में लोगों से उलझ रहा था और सार्वजनिक स्थान पर शांति भंग कर रहा था. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तुरंत कार्रवाई की. थानाध्यक्ष ने बताया कि युवक को न्यायिक प्रक्रिया के तहत कोर्ट में पेश कर भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

