– बाजार में यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने को लेकर एसडीएम ने व्यापार संघ सहित गणमान्य के साथ की बैठक त्रिवेणीगंज. अनुमंडल सभागार में शनिवार को अनुमंडल पदाधिकारी अभिषेक कुमार की अध्यक्षता में यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. बैठक में वैकल्पिक पार्किंग की व्यवस्था, सड़क किनारे अतिक्रमण हटाने, नो-पार्किंग जोन तय करने, ऑटो-टोटो के निर्धारित स्टैंड बनाने और पुलिस की चौकसी बढ़ाने जैसे मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई. जिस पर विभिन्न राजनीतिक दल एवं व्यापार संघ, चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधियों से सुझाव लिया गया. एसडीएम अभिषेक कुमार ने बताया कि बढ़ते जाम और अव्यवस्थित यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए चार महत्वपूर्ण बिंदुओं पर निर्णय लिया गया है. कहा कि ई – रिक्शा और ऑटो के लिए उसके पार्किंग स्थल को चिन्हित करेंगे. ट्रक के लोडिंग – अनलोडिंग के समय का निर्धारण किया जाएगा. इसके अतिरिक्त यत्र – तत्र जो भी पार्किंग होती है. उसके लिए फाइन की प्रकिया निरंतर चलती रहेगी. साथ ही जो भी दुकानदारों के द्वारा अतिक्रमण किया गया है. उस पर निरंतर कार्रवाई चलती रहेगी. इन चारों समस्याओं पर समिति बनी है. इस पर अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी. बैठक में पुलिस पदाधिकारी ने व्यवसायी संघ के प्रतिनिधियों से शहर के दुकानदारों से विधि व्यवस्था के दृष्टिकोण से दुकान में सीसीटीवी लगाने का अनुरोध किया. ताकि क्राइम पर कंट्रोल किया जा सके. बैठक एसडीपीओ विभाष कुमार, बीडीओ अभिनव भारती, सीओ प्रियंका सिंह, थानाध्यक्ष राकेश कुमार, भाजपा जिला महामंत्री प्रदीप सिंह मुन्ना, चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष सज्जन कुमार संत, व्यापार संघ के अध्यक्ष भूवनेश्वरी साह, जदयू प्रखंड अध्यक्ष कमाल खान, राजद जिला उपाध्यक्ष बसंत यादव, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष कौशल यादव, डीके यादव आदि लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

