– लोगों को आवागमन में होगी सुविधा छातापुर. मुख्यालय स्थित बस पड़ाव स्थल पर वर्षों से जमा कचरे के ढेर को बुधवार की सुबह खाली करवा दिया गया. जेसीबी के सहयोग से दर्जनों ट्रेलर कचरे का उठाव कर पड़ाव स्थल की साफ सफाई की गयी. इस दौरान बीडीओ डॉ राकेश गुप्ता, मुखिया प्रतिनिधि मकसूद मसन के अलावे स्वच्छता पर्यवेक्षक तमीजउद्दीन सहित कई कर्मी मौजूद रहे. सफाई के बाद वाहन कर्मियों तथा स्थानीय लोगों ने प्रखंड प्रशासन एवं ग्राम पंचायत के प्रति आभार व्यक्त किया. मुखिया प्रतिनिधि श्री मसन ने बताया कि बस पड़ाव स्थल के मध्य कई वर्ष से कचरे का अंबार लगा था. जमा कचरे की सड़ांध व बदबू से लोग परेशान हो रहे थे. इसके मद्देनजर बीडीओ द्वारा भी साफ सफाई को लेकर ग्राम पंचायत को निर्देश दिया गया. लिहाजा स्वच्छता कर्मियों के सहयोग से कचरे का उठाव कर बस पड़ाव की साफ सफाई करवाई गई. बीडीओ ने बताया कि बस पड़ाव स्थल पर लगे कचरे के ढेर से हो रही परेशानी की कई शिकायत मिली थी. जिसकी सफाई करा दिया गया है. बताया कि साफ सफाई के बाद स्थल पर पुनः कचरा जमा नहीं हो, इसके लिए स्थानीय दुकानदार एवं बस पड़ाव कर्मियों को जिम्मेवारी लेनी होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

