कटैया-निर्मली. सुपौल अररिया नई रेल लाइन मार्ग पर फर्स्ट फेज में सुपौल से पिपरा तक रेल परिचालन को लेकर शनिवार को सीआरएस निरीक्षण की जाएगी. रेल परिचालन की सुगबुगाहट के साथ ही सुपौल रेलवे स्टेशन से 10-12 किलोमीटर दूर पिपरा प्रखंड क्षेत्र अन्तर्गत पथरा उत्तर पंचायत स्थित जोल्हनियां में रेलवे स्टेशन बनवाने की मांग तेज हो गई है. स्थानीय लोगों व्यापारियों के साथ साथ सामाजिक कार्यकर्ता, पंचायत प्रतिनिधि एवं गणमान्य लोगों ने जोल्हनियां में रेलवे स्टेशन बनवाने की मांग को लेकर शनिवार को सीआरएस को मांगपत्र सौपेंगे. मालूम हो कि सुपौल अररिया नई रेलवे मार्ग का निर्माण कार्य काफी तेजी से चल रहा है. जिसपर सुपौल से पिपरा तक अगले माह ट्रेन परिचालन की संभावना है. स्थानीय लोगों का मानना है जोल्हनियां में रेलवे स्टेशन बनने से न केवल क्षेत्र का विकास होगा, बल्कि लोगों को आवागमन की भी सुविधा होगी. इस मांग को लेकर शुरू में भी स्थानीय युवाओं और जनप्रतिनिधियों ने रेलवे विभाग के अधिकारियों और रेल मंत्री को लिखित आवेदन दिया गया था. अब रेलवे स्टेशन की मांग तूल पकड़ने लगा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है