सुपौल. जिला मुख्यालय में जाम की समस्या दिन-प्रतिदिन गंभीर होती जा रही है. मुख्य बाजार से लेकर बस स्टैंड, सब्जी मंडी महावीर चौक और स्टेशन चौक के आसपास घंटों तक जाम की स्थिति बनी रहती है. इससे आम लोगों को आवाजाही में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि जाम की प्रमुख वजह सड़क किनारे लगे ठेले, अवैध पार्किंग और बेतरतीब खड़े ई-रिक्शा हैं. इन कारणों से सड़कों की चौड़ाई घट जाती है और थोड़े से वाहन गुजरने पर भी जाम लग जाता है. सुबह और शाम के व्यस्त समय में तो स्थिति और भी विकराल हो जाती है. वाहन चालकों का कहना है कि जाम के कारण न केवल समय की बर्बादी होती है, बल्कि ईंधन की खपत भी बढ़ जाती है. स्कूली बच्चों और मरीजों को अस्पताल तक पहुंचने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

