15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रामनवमी व ईद को लेकर शांति समिति की बैठक

बैठक में रामनवमी कमेटी के अध्यक्ष और सदस्य के साथ साथ ईद कमेटी को भी बुलाया गया

वीरपुर. भीमनगर थाना परिसर में थानाध्यक्ष दीपक कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को रामनवमी और ईद के मद्देनजर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक में रामनवमी कमेटी के अध्यक्ष और सदस्य के साथ साथ ईद कमेटी को भी बुलाया गया. बारी बारी से दोनों ही पर्व को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न करने की अपील की गई. जानकारी अनुसार भीमनगर वार्ड संख्या 01 स्थित हनुमान मंदिर में रामनवमी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है और झांकी और जुलूस भी निकाले जाते हैं. बैठक में मौजूद कमेटी के सदस्यों से पर्व की जानकारी के साथ साथ निकाले जाने वाले जुलूस का मार्ग पूछा गया और निर्धारित समय सीमा के भीतर ही जुलूस की समाप्ति की बात थानाध्यक्ष ने कही. इसी क्रम में ईद के नमाज पर चर्चा की गई. जहां बताया गया कि ईद के दिन हाईस्कूल के बगल के मैदान में ईद की नमाज अदा की जाएगी. थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने कहा कि डीजे पर पूरी तरह प्रतिबंध पहले से ही है. किसी भी प्रकार अश्लील भोजपुरी गीत नहीं बजाये जाएंगे. किसी भी प्रकार क़े व्हाट्सप्प क़े मेसेज को पुष्टि क़े बाद ही फ़रवर्ड करेंगे. किसी भी मामले की जब तक पुष्टि नहीं हो जाती है तब तक इस सन्देश को थाना को सबसे पहले सूचित करेंगे. पर्व त्योहार के दौरान किसी भी प्रकार क़े हुड़दंग को बर्दास्त नहीं किया जाएगा. रामनवमी के जुलूस के दौरान और ईद पर्व में नमाज के दौरान पुलिस की चौकसी बनी रहेगी. दंडाधिकारी के साथ पुलिस की प्रतिनियुक्ति बनी रहेगी. इन दिनों किसी भी प्रकार की घटना की सूचना मिले तो तुरंत 112 या मेरे मोबाइल नंबर पर इसकी सूचना अविलंब दें ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके. अंत में थानाध्यक्ष ने लोगों से पर्व त्योहार को सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने की अपील की. मौके पर सबइंस्पेक्टर भास्कर कुमार, एएसआई कमलेश कुमार, राकेश कुमार, आशीष कुमार झा, सुरेन्द्र गिरी, प्रकाश कुमार, फिरोज आलम, शंकर चौधरी, मो रिजवान, नईम, पप्पू, निज़ाम, रिपुंजय झा, अफरोज, फारुख, लाल, समशाद, चन्दन, अजय गुप्ता, नोकुल रुद्रा आदि लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel