– जदयू की ओर से उर्जा मंत्री सहित सभी विधायकों का किया गया सम्मान समारोह सुपौल. जिला मुख्यालय स्थित पिपरा रोड स्थित एक रिसोर्ट में रविवार को जिला जदयू की ओर से उर्जा मंत्री सहित जदयू के सभी विधायक के सम्मान में एक समारोह का आयोजन किया गया. जदयू के प्रांतीय नेता युगल किशोर अग्रवाल के संचालन में आयोजित समारोह में उर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव, निर्मली विधायक अनिरूद्ध प्रसाद यादव, पिपरा विधायक रामविलास कामत व त्रिवेणीगंज विधायक सोनम रानी का मिथिला परंपरा के अनुरूप स्वागत किया गया. समारोह में जदयू नेताओं ने बारी-बारी से मंत्री व विधायक का अभिनंदन किया. वक्ताओं ने कहा कि सुपौल के चार सीट पर जदयू व एक सीट पर भाजपा ने परचम लहराया है. जिस कारण आगामी के दिनों में जिले में विकास की रफ्तार तेज होगी. समारोह को संबोधित करते मंत्री श्री यादव ने कहा कि पार्टी मां होती है. कार्यकर्ता उसके पुत्र के समान होते हैं. जिसके परिश्रम से पार्टी मजबूत होती है. उन्होंने कहा कि 2020 में भी कार्यकर्ताओं के बदौलत ही सुपौल के सभी पांचों सीट पर एनडीए ने जीत दर्ज किया. इस चुनाव में भी कार्यकर्ताओं के कड़ी मेहनत के कारण ही सुपौल की सभी सीटें एनडीए के खाते में गयी है. जिसका पूर्ण श्रेय कार्यकर्ताओं को जाता है. समारोह को विधायक अनिरूद्ध यादव, राम विलास कामत, सोनम रानी, पूर्व विधायक उदय गोइत, लखन ठाकुर, पूर्व एमएलसी हारूण रसीद, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष नागेंद्र नारायण ठाकुर आदि ने संबोधित किया. समारोह में अमर कुमार चौधरी, जगदीश यादव, बैद्यनाथ यादव, रामदेव कामत, रामचंद्र यादव, किशन मंडल, ओमप्रकाश यादव, प्रमोद मंडल, जितेंद्र कुमार सिंटू, अभय मिश्रा, गुंजन सिंह, कलानंद झा, रंधीर ठाकुर, सुरेंद्र नारायण पाठक, मनोज पाठक, हरिमोहन विश्वास, गगन ठाकुर, अजय अजनबी, पूनम देवी, चांदनी पासवान, पूनम पासवान, प्रियंका कुमारी, कमाल खान, चंद्रशेखर चौधरी, मकसूद मसन, गोलू ठाकुर सहित बड़ी संख्या जदयू कार्यकर्ता मौजूद थे. समारोह का धन्यवाद ज्ञापन हरेकांत झा ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

