सुपौल. कांग्रेस की पलायन रोको, नौकरी दो पदयात्रा का आयोजन शुक्रवार को धूमधाम से किया गया. हालांकि, इस दौरान अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नेता कन्हैया कुमार के नहीं पहुंचने से राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज हो गई. एनएचयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरूण चौधरी के उपस्थिति में व कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रो विमल कुमार यादव के नेतृत्व में निकली इस यात्रा में काफी संख्या में कांग्रेसजन मौजूद थे. इस मौके पर प्रो रंजीत मिश्रा, अनोखा देवी, जय प्रकाश चौधरी, मिन्नत रहमानी, अभय तिवारी, युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव प्रकाश, गरीब दास, संजीव यादव, पिताम्बर पाठक, लक्ष्मण झा, शिवनंदन यादव, पंकज मिश्र, रामचंद्र सिंह, शमशेर आलम, अमरदीप कुमार, जगदीश गुप्ता, सुभाष सिंह, मनोज कुमार, चुनचुन कुमार, कौशल कुमार, शत्रुधन चौधरी, अंकित कुमार अभिराज कुमार, हलचल कुमार, विवेक कुमार, मृत्युंजय मौर्य सहित हजारों युवा शामिल हुए. शानदार रैली के साथ कांग्रेसजनों ने दिया संदेश पदयात्रा की शुरुआत मुख्यालय स्थित डॉ जगन्नाथ मिश्र इंटर महाविद्यालय से हुई, जहां कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रो. विमल यादव ने झंडोत्तोलन कर यात्रा का औपचारिक शुभारंभ किया. कार्यकर्ताओं ने पारंपरिक घोड़ा और पालकी के साथ रैली निकाली. यह यात्रा हुसैन चौक, महावीर चौक, पोस्ट ऑफिस, पटेल चौक, स्टेशन चौक, लोहिया नगर चौक, कांग्रेस कार्यालय होते हुए सुपौल उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर स्थित खेल मैदान तक पहुंची. कन्हैया के नहीं पहुंचने से अटकलें तेज यात्रा के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं का जोश देखते ही बन रहा था, लेकिन कन्हैया कुमार की अनुपस्थिति चर्चा का विषय रही. उनके नहीं आने को लेकर राजनीतिक हलकों में कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. हालांकि, कांग्रेस नेताओं ने इसे संगठनात्मक व्यस्तता का परिणाम बताया. यात्रा के दौरान ट्रैफिक प्रभावित, कार्यकर्ताओं ने संभाली स्थिति महावीर चौक के समीप पदयात्रा के कारण थोड़ी देर के लिए यातायात बाधित हो गया, लेकिन कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सूझबूझ का परिचय देते हुए खुद को किनारे कर यातायात को सामान्य कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

