25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

अंबेडकर जयंती के अवसर पर शोभा यात्रा के साथ ज्ञान विज्ञान मेला का आयोजन

राष्ट्रीय युवा महासंघ के बैनर तले इस ज्ञान विज्ञान मेला का शुभारंभ भव्य शोभा यात्रा निकालकर किया गया

Audio Book

ऑडियो सुनें

जदिया. भारतीय संविधान के निर्माता बोधिसत्व सिंबल ऑफ नॉलेज भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर अंबेडकर चौक मानगंज पर तीन दिवसीय ज्ञान विज्ञान मेला का भव्य आयोजन सोमवार को किया गया. राष्ट्रीय युवा महासंघ के बैनर तले इस ज्ञान विज्ञान मेला का शुभारंभ भव्य शोभा यात्रा निकालकर किया गया. शोभा यात्रा अंबेडकर चौक मानगंज से भ्रमण करते हुए कोरिया पट्टी, राजगांव, जदिया बाजार, तमकुलहा, लक्ष्मीनिया, पीलुवाहा, दतुआ होते हुए पुनः अंबेडकर चौक पर एक सभा में तब्दील हो गया. शोभा यात्रा के दौरान पुलिस प्रशासन साथ थे. वहीं एंबुलेंस एवं अन्य कई सुविधा भी शोभायात्रा के साथ चल रही थी. बड़ी संख्या में बाइक, चार चक्का वाहन और दर्जनों घोड़े शोभायात्रा में आकर्षण का केंद्र बना हुआ था. इस मौके पर 10 किलोमीटर लंबी मैराथन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. जिसे देखकर लोग उत्सुकता के साथ आयोजित रैली के आगे आगे मैराथन दौड़ लगा रहे थे. कार्यक्रम के आयोजक ई एल के निराला की अध्यक्षता में आयोजित ज्ञान विज्ञान मेला में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व आईआरएस वैद्यनाथ मेहता, ईं हरिश्चंद्र मंडल, जिला परिषद सदस्य पूनम कुमारी, मुखिया संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश कुमार यादव, राजद जिला अध्यक्ष संतोष सरदार, बोधगया के बोद्ध भिक्षु शामिल हुए. कार्यक्रम को राष्ट्रीय युवा महासंघ के कृष्णा राज, दिलीप यादव, शंभू सादा, जगदेव राम, संतोष ठाकुर, हरिमोहन पासवान, रमेश पासवान, ओम प्रकाश कुमार, मनीष, अमोद, सुनील, संजय यादव, नीतू सिंह यादव, भोला मेहता आदि ने संबोधित किया. कार्यक्रम का मंच संचालन राष्ट्रीय युवा महासंघ के उपाध्यक्ष ई ओमप्रकाश ने किया. ज्ञान विज्ञान मेला में आकर्षण के प्रमुख घोड़ा रेस कुश्ती दंगल कबड्डी दूर रेसलिंग थ्रू भला फेक गोला फेंक आदि कई खेलकूद प्रतियोगिता टाउन फिजिकल एकडमी के निदेशक दिनेश के नेतृत्व में किया गया. जो लगातार आगामी 02 दिनों तक चलेगा. कार्यक्रम में मुख्य रूप से जनरल ऋषि देव, सुमन यादव, ईं नीतीश, राजकुमार राजा, मिथिलेश यादव, सुनील रजक, विनोद राम, पप्पू राम, प्रमोद सरदार, समीर, विकास, सुधीर, पिक्कू आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel