सुपौल. मरौना प्रखंड अंतर्गत बड़हरा पंचायत में पशुपालकों के हित में एक सराहनीय पहल करते हुए पशु स्वास्थ्य एवं परामर्श शिविर का सफल आयोजन किया गया. यह शिविर हटिया बाजार, हाई स्कूल के निकट आयोजित हुआ, जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों के पशुपालकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. इस शिविर का आयोजन प्रखंड परियोजना क्रियान्वय इकाई (पीपीआईयू), मरौना द्वारा किया गया. शिविर का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण पशुपालकों को उनके पशुओं के लिए सुलभ, सस्ती एवं गुणवत्तापूर्ण पशु चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराना था, ताकि पशुपालन को आजीविका का मजबूत और स्थायी साधन बनाया जा सके. शिविर में जीविका से जुड़ी दीदियों सहित बड़ी संख्या में पशु किसान शामिल हुए. कुल मिलाकर लगभग 342 पशुपालकों ने अपने बीमार पशुओं का निःशुल्क इलाज कराया. इसके साथ ही उन्हें आवश्यक दवाइयां भी मुफ्त में उपलब्ध कराई गईं. शिविर में गाय, भैंस, बकरी एवं अन्य पालतू पशुओं की स्वास्थ्य जांच की गई. पशु चिकित्सकों द्वारा पशुओं की सामान्य जांच के अलावा बुखार, दस्त, परजीवी संक्रमण, त्वचा रोग, पोषण संबंधी समस्याएं एवं प्रजनन से जुड़ी परेशानियों का उपचार किया गया. साथ ही पशुपालकों को विभिन्न पशु रोगों की रोकथाम के उपायों की भी जानकारी दी गई. चिकित्सकों ने संतुलित आहार, स्वच्छता, समय पर टीकाकरण एवं नियमित स्वास्थ्य जांच के महत्व पर विशेष रूप से प्रकाश डाला, ताकि भविष्य में पशु रोगों से होने वाले आर्थिक नुकसान को कम किया जा सके. पशुपालकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए शिविर में मात्र 05 रुपये का नाममात्र रजिस्ट्रेशन शुल्क लिया गया, जिससे अधिक से अधिक लोग इस शिविर का लाभ उठा सकें. ग्रामीण पशुपालकों ने इस पहल की जमकर सराहना की. उन्होंने बताया कि ऐसे शिविरों से न केवल इलाज का खर्च बचता है, बल्कि समय पर पशुओं की देखभाल होने से दुग्ध उत्पादन और आय में भी वृद्धि होती है. जीविका से जुड़ी दीदियों ने भी शिविर में सक्रिय भूमिका निभाई और अन्य पशुपालकों को पशुपालन को आय का स्थायी स्रोत बनाने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने पशुपालन से जुड़ी योजनाओं और सरकारी सहयोग की जानकारी भी साझा की. प्रखंड परियोजना प्रबंधक मो मजहर कासिम ने बताया कि भविष्य में भी इस प्रकार के पशु स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन मरौना प्रखंड की अन्य पंचायतों में किया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक पशुपालक लाभान्वित हो सकें और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिल सके. इस अवसर पर जिला से पशुपालन अधिकारी डॉ अर्जुन मंडल, जीविका मानव संसाधन विभाग के प्रबंधक विजय सहनी, लाइवस्टॉक प्रबंधक विक्रांत कुमार, क्षेत्रीय समन्वयक विनय कुमार बहुरवा, कौशल कुमार मेहता, राम कुमार पंडित, शंभू कुमार झा, प्रवीन कुमार मिश्रा सहित अन्य कैडर एवं कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

