त्रिवेणीगंज. मुख्यालय स्थित नगर परिषद क्षेत्र के बघला स्थित सभा भवन में सोमवार को आयोजित बोर्ड की बैठक में लगभग 15 करोड़ रुपये की सिविल योजना को मंजूरी दी गई. बैठक की अध्यक्षता मुख्य पार्षद संगीता कुमारी यादव ने की. जबकि कार्यपालक पदाधिकारी राज साहिल ने विभिन्न प्रस्तावों की जानकारी भी साझा की. बैठक में निर्णय लिया गया कि नप क्षेत्र के सभी वार्डों में नाली-गली निर्माण और ढलाई कार्य किए जाएंगे. प्रथम चरण में प्रत्येक वार्ड में 23 स्ट्रीट लाइट एवं नप क्षेत्र के सभी वार्डों में कुल 635 स्ट्रीट लाइट लगाने की योजना है. जिसका टेंडर प्रक्रिया अंतिम चरण में है. अभी तक नप क्षेत्र में कुल 15 हाई मास्क लाइट लगाए जा चुके हैं. शेष स्थानों को चिन्हित कर जल्द से जल्द हाई मास्क लाइट लगाया जाएगा. ईओ राज साहिल ने बताया कि एनएच 327 के किनारे बिजली पोल पर पहले से लगी तिरंगा लाइट के अतिरिक्त शेष पोल पर भी तिरंगा लाइट लगाई जाएगी. शहरवासियों की सुविधा के लिए 10 नए पेयजल स्टॉल स्थापित किए जाएंगे. जिनमें बंसी चौक, डपरखा गणिनाथ मंदिर परिसर, थाना रोड जामा मस्जिद, डपरखा लटूरी मंदिर, करमिनियां स्कूल और हेमंतगंज दुर्गा मंदिर परिसर शामिल है. सार्वजनिक शौचालय व यूरिनल निर्माण का निर्णय उप मुख्य पार्षद गीता देवी, पार्षद सज्जन कुमार अग्रवाल, सुमन कुमार ऊर्फ डब्लू, राम सिंह, पुनीता देवी, विवेक राज चौधरी, शिवशंकर साह सहित अन्य ने बाजार क्षेत्रों में सार्वजनिक शौचालय और यूरिनल की मांग की है. बोर्ड ने शनिचर हाट, मेला ग्राउंड, खट्टर चौक और अन्य भीड़भाड़ वाले स्थानों पर स्थल को चिह्नित कर जल्द से जल्द यूरिनल स्थापित करने का निर्णय लिया. आगामी दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ पर्व की तैयारियों पर भी चर्चा हुई। मुख्य मार्ग एनएच 327 ई स्थित बड़ी दुर्गा मंदिर, अजगैबी काली दुर्गा मंदिर, चंपावती दुर्गा मंदिर और हेमंतगंज दुर्गा मंदिर परिसर में विशेष साफ-सफाई और पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी. वहीं छठ पूजा के लिए चिलौनी नदी के दोनों साइड और बघला नदी घाट पर मॉडर्न घाट तैयार किए जाएंगे. जहां टेंट, चेंजिंग रूम, बैरिकेडिंग, लाइटिंग और स्वच्छता की विशेष व्यवस्था होगी. नगर प्रबंधक चन्द्र भूषण विभूति, महेश कुमार, राम सिंह, कोमल कुमारी, शोभा देवी, सुनीता देवी, सूरज सरदार, पुनिता देवी, राम सुंदर साह सहित अन्य पार्षद उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

