10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच अभ्यर्थियों का नामांकन पत्र रद्द, अब चुनावी मैदान में रहे 15 प्रत्याशी

पांच अभ्यर्थियों का नामांकन पत्र रद्द, अब चुनावी मैदान में रहे 15 प्रत्याशी

सुपौल. सुपौल लोकसभा क्षेत्र में नामांकन का कार्य पूर्ण हो चुका है. शनिवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी कौशल कुमार की मौजूदगी में समाहरणालय परिसर में संवीक्षा का कार्य संपन्न हुआ. जिसके बाद इस लोकसभा क्षेत्र में चुनाव लड़ने वाले कुल प्रत्याशियों की संख्या 15 रह गयी है. जिनमें एनडीए से जदयू के उम्मीदवार दिलेश्वर कामैत, महागठबंधन से राजद प्रत्याशी चन्द्रहास चौपाल, बैद्यनाथ मेहता, अजय कुमार साह, नीतीश कुमार, योगनारायण सिंह, रमेश कुमार आनंद, उमेश प्रसाद साह, मो कलीम खान, विंदेश्वरी प्रसाद, बमबम कुमार, राज कुमार यादव, शिव हरि अग्रवाल, किरण देवी एवं अब्दुल मतीन शामिल हैं. हालांकि नाम वापसी की प्रक्रिया अभी बाकी है. जिसके लिये 22 अप्रैल की तिथि निर्धारित की गयी है. नाम वापसी प्रक्रिया के बाद ही चुनावी मैदान में बरकरार प्रत्याशियों की अंतिम सूची स्पष्ट हो पायेगी.

पांच अभ्यर्थियों के नामांकन पत्र में पायी गयी त्रुटि

संवीक्षा के क्रम में शनिवार को पांच निर्दलीय प्रत्याशी के नामांकन पत्रों में त्रुटि पायी गयी. जिस कारण उनके नामजदगी के पर्चे को रद्द कर दिया गया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी कुमार ने बताया कि कृष्ण कुमार मुन्ना, राम सेवक पासवान, रौशन कुमार, मो हसीबुर्र रहमान एवं अभिनंदन यादव के नामांकन पत्रों में त्रुटि पायी गयी. कहा कि जिनके नामांकन पत्रों में त्रुटि पायी गयी उनमें से चार अभ्यर्थी संवीक्षा के क्रम में उपस्थित थे, जबकि एक अनुपस्थित थे. वहीं 15 नामांकन पत्र जो सही पाये गये उनमें सात अभ्यर्थी अनुपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें