सरायगढ़. विधानसभा चुनाव निष्पक्ष और भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने और आदर्श आचार संहिता का सख्ती से पालन करने के उद्देश्य से रविवार शाम डीएसपी शिवेंद्र कुमार अनुभवी के नेतृत्व में पुलिस और अर्द्धसैनिक बल के जवानों ने फ्लैग मार्च निकाला. फ्लैग मार्च थाना से निकलकर एनएच 327 ए भपटियाही बाजार, सरायगढ़ रेलवे ओवरब्रिज, सरायगढ़ रेलवे स्टेशन सहित अन्य पंचायतों का भ्रमण कर लोगों को निर्भीक और भयमुक्त होकर मतदान करने का संदेश दिया गया. फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस बल ने आसपास के संवेदनशील इलाके में गश्त की और लोगों से शांति और सहयोग की अपील की. इस दौरान पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने वाहनों की तलाशी ली. पुलिस पदाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि हथियार, शराब या प्रतिबंधित सामग्री पर सख्त निगरानी रखी जायेगी. मौके पर सीओ धीरज कुमार, थानाध्यक्ष संजय दास, एसआई शौर्य दिगयांशु, वर्षा कुमारी, एएसआई जेपी सिंह, मनु कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

