कुनौली. पुलिस ने समकालीन अभियान के तहत छापेमारी कर 300 बोतल नेपाली देसी शराब जब्त की है. इस बाबत कुनौली थानाध्यक्ष राजू कुमार ने बताया कि नेपाली देसी शराब की कुल मात्रा 90 लीटर है. जिसे जब्त कर अज्ञात के विरुद्ध कांड दर्ज किया गया है. जबकि विभिन्न कांड में फरार चल रहे तीन अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. जिसमें कुनौली वार्ड नंबर 11 निवासी बिजेंद्र सिंह, वार्ड नंबर 12 निवासी रामाधीन ठाकुर एवं धनजीव कुमार सिंह शामिल है. सभी अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

