सरायगढ़. प्रखंड क्षेत्र के मिडिल स्कूल सरायगढ़ के शिक्षिका बबीता कुमारी ने सरायगढ़ पंचायत के वार्ड नंबर 13 के अनुसूचित जाति के बच्चों के बीच कॉपी व कलम का वितरण किया. महादलित टोल के बच्चों के साथ आम, कटहल, अमरूद सहित अन्य प्रकार के पौधा लगाया. पौधरोपण कर पर्यावरण के प्रति बच्चों को जागरूक किया. शिक्षिका ने कहा कि ग्लोबल वार्निंग को लेकर प्रदूषण का खतरा बढ़ता जा रहा है. जिसके रोकथाम के लिए पौधारोपण करना बहुत ही जरूरी है. इससे पर्यावरण संतुलित रहेगा. उन्होंने महादलित बस्ती के लोगों को पौधा लगाने के लिए जागरूक किया. कहा कि अपने-अपने बच्चों के जन्मदिन पर अपने बच्चों के नाम से एक पौधा अवश्य लगाएं. इस मौके पर भारतीय रेलांचल सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

