सुपौल. जिला मुख्यालय स्थित महावीर मंदिर परिसर में आयोजित 09 दिवसीय संकीर्तन सह अष्टयाम इन दिनों श्रद्धालुओं की आस्था का प्रमुख केंद्र बना हुआ है. 31 दिसंबर से प्रारंभ होकर 09 जनवरी 2026 तक चलने वाले इस अखंड संकीर्तन सह अष्टयाम में प्रतिदिन श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है. विशेष रूप से संध्याकाल के समय मंदिर परिसर में भक्तों का जनसैलाब देखने को मिल रहा है. अखंड संकीर्तन सह अष्टयाम के दौरान कीर्तन मंडली द्वारा प्रस्तुत “हरे राम हरे राम, हरे कृष्ण हरे कृष्ण” की मधुर रामधुनी से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया है. मंदिर परिसर ही नहीं, आसपास का इलाका भी हरिनाम संकीर्तन की गूंज से आध्यात्मिक ऊर्जा से भर उठा है. श्रद्धालु घंटों तक कीर्तन में लीन होकर भक्ति रस का आनंद ले रहे हैं. कार्यक्रम के दौरान महिला, पुरुष, बुजुर्ग और युवा सभी वर्गों की सक्रिय भागीदारी देखने को मिल रही है. श्रद्धालु न केवल कीर्तन श्रवण कर रहे हैं, बल्कि कई भक्त झूमते-नाचते हुए हरिनाम का जाप करते नजर आ रहे हैं. आयोजकों के अनुसार, संकीर्तन सह अष्टयाम का उद्देश्य समाज में धार्मिक चेतना का प्रसार करना और लोगों को भक्ति के मार्ग से जोड़ना है. कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए मंदिर समिति और स्थानीय श्रद्धालु मिलकर व्यवस्था संभाल रहे हैं. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बैठने, प्रकाश और स्वच्छता की समुचित व्यवस्था की गई है. संध्याकाल के समय दीपों और रोशनी से सजा महावीर मंदिर परिसर अत्यंत मनोहारी दृश्य प्रस्तुत करता है. ठंड के बावजूद श्रद्धालुओं का उत्साह कम नहीं हो रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस प्रकार के धार्मिक आयोजनों से क्षेत्र में सकारात्मक वातावरण बनता है और सामाजिक एकता को भी बल मिलता है. संकीर्तन सह अष्टयाम के समापन के अवसर पर विशेष पूजा-अर्चना एवं प्रसाद वितरण का आयोजन भी किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

