राघोपुर. किसानों को पैक्स की विभिन्न योजनाओं के बारे में जागरूक करने को लेकर रविवार को रामविशनपुर पैक्स प्रांगण में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया. पैक्स अध्यक्ष हरि प्रसाद दास की अध्यक्षता व सहकारिता विभाग बिहार पटना द्वारा आयोजित कार्यक्रम के दौरान किसानों को जन औषधि केंद्र, सीएससी सेंटर, पेट्रोल पंप, धान, मक्का और गेहूं खरीद, फसल सहायता योजना सहित अन्य योजनाओं की जानकारी नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दिया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते पैक्स अध्यक्ष श्री दास ने कहा कि सहकारिता विभाग द्वारा किसानों के हित के लिए पैक्स के माध्यम से विभिन्न कार्यक्रम और योजनाएं संचालित की जा रही है, लेकिन जागरूकता की कमी के कारण अधिकांश लोग इसका लाभ नहीं ले पा रहे हैं. बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रमों के जरिए इन्हीं योजनाओं के प्रति किसानों को जागरूक कर अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ दिलाने का उद्देश्य है. जानकारी देते बीसीओ राघोपुर सुनील कुमार देव ने बताया कि यह कार्यक्रम प्रखंड क्षेत्र के 16 पैक्सों पर आयोजित किया जाना है. जिसमें से 8 पैक्स परमानंदपुर, बौराहा, बायसी, हरिराहा, विशनपुर दौलत, मोतीपुर, फिंगलास और करजाईन पैक्स पर कार्यक्रम आयोजित किया जा चुका है. इसके साथ ही रविवार को तीन पैक्सों पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें रामविशनपुर, राघोपुर और हरिपुर पैक्स शामिल है. कार्यक्रम के दौरान पैक्स सदस्य शेख बुधन, जागेश्वर मंडल, जुड़ीलाल सुतिहार, नीलाम्बर मुखिया, शालू कुमारी दास, नेहा कुमारी, कौशल्या देवी, नागेश्वर दास, घनश्याम दास, संगीत कुमार, मनीष कुमार, ब्रजमोहन कुमार, घनश्याम दास, परमेश्वर दास, गंगा दास, रामु मंडल, जनक लाल मंडल, राजेन्द्र शर्मा, पवन यादव, जगन्नाथ यादव, नारायण यादव, सीताराम मंडल सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है