सुपौल. या देवी सर्वभूतेषु… मंत्रोच्चारण से पूरा पंडाल भक्तिमय हो उठा. रविवार को कलश स्थापना के साथ शुरू हुए चैती नवरात्रा को लेकर पूरा माहौल भक्तिमय हो गया है. नवरात्रा के प्रथम दिन कलश की स्थापना के साथ ही पूजा प्रारंभ हो गया. पूजा के पहले दिन मां दुर्गा के प्रथम स्वरूप शैलपुत्री की पूजा आराधना की गयी. जिला मुख्यालय स्थित चकला निर्मली वार्ड नंबर 07 स्थित चैती दुर्गा मंदिर में सुबह से ही माता के भक्तों की भीड़ लगी रही. मंदिर में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कलश स्थापना की गयी. इसके साथ ही नौ दिनों तक होने वाली मां दुर्गा की पूजा-अर्चना शुरू हो गई. मंदिर में विधि पूर्वक आचार्य नूतन झा ने वेद मंत्रों के साथ कलश स्थापना एवं नवाह दुर्गा सप्तशती के पाठ का संकल्प लिया. जहां मुख्य यजमान सोनू सिंह थे. पूजा प्रारंभ होते ही माहौल पूरी तरह भक्तिमय हो गया. मंदिर में श्रद्धालुओं की भी भीड़ जुटने लगी. पंडित नूतन झा ने बताया कि नवरात्र के पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा विधि विधान की साथ की गयी. शैलपुत्री के पूजा से मिलती है सुख समृद्धि सौभाग्य की देवी शैलपुत्री की पूजा से सुख-समृद्धि मिलती है. पंडित ने बताया कि चैत नवरात्रि हिन्दू नववर्ष के प्रथम दिन से आरंभ होती है. मौके पर पूजा समिति के अध्यक्ष डॉ विजय शंकर चौधरी सहित सभी सदस्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

