12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राज्य में कानून व्यवस्था चौपट : सांसद

कार्यक्रम की अध्यक्षता कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष महेश पांडे ने की

सरायगढ़. बिहार में नीतीश कुमार के 20 वर्षों के शासन काल में बिहार की सूरत नहीं बदल पाई है. राज्य सरकार और केंद्र सरकार द्वारा सुशासन और विकास की बात कह कर वोट लिए, लेकिन बिहार का विकास नहीं हो पाया. उक्त बातें राज्यसभा सांसद रंजीत रंजन ने बुधवार को शाहपुर नहर चौक पर इंडिया गठबंधन समर्थित राष्ट्रीय जनता दल के उम्मीदवार के पक्ष में जनसंवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि बिहार में महंगाई चरम सीमा पर है. शिक्षा व्यवस्था चौपट हो गई है. बिहार के लोग पलायन कर रहे हैं. गैस सिलेंडर सहित अन्य सामानों का दाम आसमान छू रहा है. महंगाई से आम जनता त्रस्त हो चुकी है. कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार में भ्रष्टाचार, हत्या का ग्राफ बढ़ गया है. मोकामा में दिनदहाड़े हत्या की गई. राज सरकार द्वारा हत्यारे को बचाने का प्रयास किया गया. बिहार में जंगल राज की स्थिति उत्पन्न हो गई है. बिहार में कानून व्यवस्था चौपट हो गई है. कार्यक्रम की अध्यक्षता कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष महेश पांडे ने की. मंच संचालन लक्ष्मी प्रसाद यादव ने की. इस मौके पर महागठबंधन प्रत्याशी बैधनाथ मेहता, डॉ रमेश प्रसाद यादव, प्रो सूर्य नारायण मेहता आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel