15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जमीन विवाद का हुआ निपटारा, जल्द होगा सड़क निर्माण

विवाद के निपटारा के बाद इस सड़क के निर्माण से लोगों में हर्ष देखा जा रहा है

बलुआ बाजार. छातापुर प्रखंड क्षेत्र के लक्ष्मीनियां वार्ड नंबर 08 स्थित पासवान टोला में मुखिया व ग्रामीणों द्वारा जमींदार से जमीन खरीद कर सड़क निर्माण कार्य के अटकलें के बाद शुक्रवार को छातापुर बीडीओ डॉ राकेश कुमार गुप्ता ने ग्रामीणों और जमींदार के बीच चल रहे जमीन विवाद का निपटारा किया. जिसके बाद पासवान टोला जाने वाली सड़क निर्माण का रास्ता साफ हो गया. जहां जल्द सड़क निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा. गौरतलब है कि ग्राम पंचायत के मुखिया चांदनी देवी व ग्रामीणों द्वारा 07 डिसमिल जमीन खरीद कर सड़क निर्माण कार्य शुरू होना था. जिसको लेकर जमींदार संगीता देवी का फ़रीकान अशोक झा ने जिलाधिकारी के जनता दरबार में आवेदन देकर उनके हिस्से की भी जमीन पर सड़क बना देने को लेकर आवेदन दिया गया था. जो जमीन लक्ष्मीनियां पंचायत के अंतर्गत खाता 178 एवं 278 व खेसरा 413 और 549 अंतर्गत शामिल है. अशोक झा द्वारा दिए गए आवेदन के बाद सड़क निर्माण कार्य प्रभावित हो गया था. जिसको लेकर शुक्रवार को छातापुर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने सभी पक्षों को विश्वास में लेते हुए जमीन विवाद का निपटारा किया. बताया जाता है कि लगभग 500 से अधिक आबादी वाले इस टोले में आजादी के बाद से अबतक सड़क नहीं बन सका था. विवाद के निपटारा के बाद इस सड़क के निर्माण से लोगों में हर्ष देखी जा रही है. वहीं जमीनी विवाद का निपटारा होने पर स्थानीय मुखिया चांदनी देवी व ग्रामीणों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी के प्रति आभार प्रकट किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel