बलुआ बाजार. बलुआ थाना क्षेत्र के बलुआ गोल चौक स्थित राजू ठाकुर के ज्वेलरी के दुकान में बीती रात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. सूचना पर पहुंची बलुआ पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है. पीड़ित दुकानदार राजू ठाकुर ने बताया कि प्रत्येक दिन की तरह सोमवार की शाम करीब आठ बजे दुकान बंद कर घर चले गए थे. इसी क्रम में चोरों ने रात में दुकान का ताला तोड़ दिया और दुकान के अंदर रखे सोने चांदी का जेवरात चुरा ले गए, हालांकि इस दौरान अलमारी का ताला भी तोड़ने का प्रयास किया. जब दुकान खोलने आये तो दुकान का ताला टूटा हुआ पाया. जिसके बाद दुकान के अंदर का सारा सामान बिखरा हुआ मिला. उसके बाद छानबीन के क्रम में दुकान में रखे करीब चार लाख रुपये के जेवरात गायब मिले. इस बाबत बलुआ थानाध्यक्ष सुमित कुमार ने बताया कि घटना को लेकर पीड़ित दुकानदार ने आवेदन दिया है. छानबीन की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

