त्रिवेणीगंज. विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया जारी है. नामांकन के छठे दिन शनिवार को त्रिवेणीगंज विधानसभा क्षेत्र से एनडीए से जदयू प्रत्याशी सोनम सरदार ने दो सेट में नामांकन का पर्चा दाखिल किया. वे समर्थकों एवं प्रस्तावक के साथ अनुमंडल कार्यालय पहुंचकर निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीएम अभिषेक कुमार को दो सेट में नामांकन का पर्चा सौंपा. नामांकन दाखिल करने के बाद जैसे ही जदयू प्रत्याशी अनुमंडल कार्यालय के पास पहुंची तो समर्थकों ने उन्हें फूलमाला पहनाकर स्वागत किया. जदयू प्रत्याशी सोनम सरदार ने कहा कि चुनाव का मुख्य मुद्दा विधानसभा क्षेत्र में विकास होगा. उधर, नामांकन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. अनुमंडल कार्यालय के मुख्य द्वार पर सीओ प्रियंका सिंह, राजस्व अधिकारी राकेश कुमार एवं सब इंस्पेक्टर मनीष कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात थे. नामांकन स्थल पर बनाए गए पंडाल में मेडिकल टीम की भी तैनाती की गई थी. निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीएम ने बताया कि नामांकन के छठे दिन एक प्रत्याशी ने अपना नामांकन का पर्चा दाखिल किया है. अब तक पांच एनआर कटे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

