13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अंतर महाविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता : बीएसएस कॉलेज सुपौल व एसएनएसआरकेएस कॉलेज सहरसा ने दर्ज की शानदार जीत

सुपौल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की और फाइनल में प्रवेश कर लिया.

वीरपुर भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के तत्वावधान में आयोजित अंतर महाविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता के तीसरे दिन सोमवार को स्थानीय ललित नारायण मिश्र स्मारक महाविद्यालय, वीरपुर द्वारा सफलतापूर्वक हुआ. प्रतियोगिता में कुल दो मैच खेले गए. पहला मैच सुबह 08 बजे बीएसएस कॉलेज, सुपौल और ललित नारायण मिश्र स्मारक महाविद्यालय, वीरपुर के बीच खेला गया. कड़े संघर्ष वाले इस मुकाबले में बीएसएस कॉलेज, सुपौल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की और फाइनल में प्रवेश कर लिया. टॉस जीतकर ललित नारायण मिश्र महाविद्यालय, वीरपुर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और 20 ओवर में 114 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया. जवाब में बीएसएस कॉलेज, सुपौल की टीम ने मात्र 15.1 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया. बीएसएस कॉलेज की ओर से अभिनव आनंद ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए 10 चौके और 04 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 76 रनों की निर्णायक पारी खेली. उनके इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से सम्मानित किया गया. वहीं दीपक ने भी 17 रन जोड़कर उनका अच्छा साथ निभाया. ललित नारायण मिश्र महाविद्यालय, वीरपुर की टीम की शुरुआत खराब रही और टीम ने महज 22 रन पर 03 विकेट गंवा दिए. हालांकि अंकित ने संयमित बल्लेबाजी करते हुए 42 रनों की अहम पारी खेली, जिसकी बदौलत टीम 114 रन तक पहुंच सकी. गेंदबाजी में शहंशाह ने प्रभावशाली प्रदर्शन करते हुए 03 ओवर में 02 विकेट चटकाए, जबकि कप्तान दिव्यांशु को एक विकेट मिला. दूसरा मैच एसएनएसआरकेएस कॉलेज, सहरसा और मधेपुरा कॉलेज, मधेपुरा के बीच खेला गया. मधेपुरा कॉलेज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 07 विकेट खोकर मात्र 38 रन बनाए. टीम की ओर से शिवम संस्कार कुमार ने सर्वाधिक 15 रन बनाए, जबकि अन्य बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके. 38 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी एसएनएसआरकेएस कॉलेज, सहरसा की टीम ने महज 1.5 ओवर में ही मुकाबला जीत लिया. गुलशन कुमार ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए केवल 09 गेंदों में 36 रन बनाकर टीम को आसान जीत दिलाई. गेंदबाजी में साहिल राज ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 04 विकेट झटके, जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया.मंगलवार को प्रतियोगिता में दो मुकाबले खेले जाएंगे. पहला मैच टीपी कॉलेज, मधेपुरा और एएल यादव कॉलेज, त्रिवेणीगंज के बीच होगा, जबकि दूसरा मैच ग्रुप-बी का सेमीफाइनल मुकाबला होगा. इससे पूर्व सुबह के मैच में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मुख्य पार्षद सह कोशी क्लब के अध्यक्ष गोपाल आचार्य उपस्थित रहे. उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और प्रतियोगिता के लिए सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel