उप निर्वाचन पदाधिकारी के नेतृत्व में मास्टर प्रशिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन
सुपौल. उप निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पंचायत राज पदाधिकारी के नेतृत्व में मास्टर प्रशिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का संचालन मास्टर ट्रेनर धर्मेंद्र कुमार और अंजनी कुमार ने संयुक्त रूप से किया. प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़े सभी महत्वपूर्ण पहलुओं की गहन जानकारी प्रदान करना और मास्टर प्रशिक्षकों को मतदान कार्यों में दक्ष बनाना रहा, ताकि आगामी चरणों में वे मतदानकर्मियों को प्रभावी ढंग से प्रशिक्षित कर सकें.इस दौरान प्रशिक्षकों को निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देश, मतदान प्रक्रिया, ईवीएम एवं वीवीपैट के सही उपयोग, आदर्श आचार संहिता, मतदाता सुविधा, दिव्यांग एवं वरिष्ठ मतदाताओं हेतु विशेष प्रावधान, और शिकायत निवारण तंत्र के बारे में विस्तार से बताया गया. कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि चुनाव लोकतंत्र का सबसे बड़ा उत्सव है और इसकी सफलता में प्रशिक्षकों की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण होती है. यदि प्रशिक्षण सही तरीके से दिया जाए तो मतदान प्रक्रिया पारदर्शी और सुचारु रूप से संपन्न हो सकती है. प्रशासन ने उम्मीद जताई कि इस प्रशिक्षण से तैयार मास्टर प्रशिक्षक मतदानकर्मियों को बेहतर मार्गदर्शन देंगे और आगामी चुनाव निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने में अपनी अहम भूमिका निभाएंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

