Indian Railways: सुपौल. सुपौल-अररिया नई रेल लाइन का निर्माण राष्ट्रीय सुरक्षा परियोजना के तहत किया जा रहा है. इस रेलखंड में सुपौल से पिपरा के बीच रेल परिचालन को मंजूरी दे दी गयी है. अगले तीन माह के अंदर अब इस रेलखंड पर माल और यात्री सेवा के संचालन की शुरुआत होने की उम्मीद है. इस्टर्न सर्किल कोलकाता के रेलवे सुरक्षा आयुक्त (सीआरएस) सुबोमय मित्रा ने शनिवार को सुपौल-पिपरा रेलमार्ग का निरीक्षण किया था. रेल सूत्रों की माने तो अभी इस रेलखंड पर 75 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेनें चलेंगी. इस रेलखंड के शुरू होने से इस इलाके का आर्थिक और सामाजिक विकास को बढ़ावा मिलेगा.
शनिवार को किया गया था निरीक्षण
रेलवे सुरक्षा आयुक्त (सीआरएस) सुबोमय मित्रा स्पेशल निरीक्षण यान से शनिवार की सुबह 7:48 बजे सुपौल स्टेशन पहुंचे थे. करीब डेढ़ घंटे बाद 9:15 बजे एडीआरएम आलोक कुमार और अन्य अधिकारियों के साथ ट्रॉली पर सवार होकर सुपौल से पिपरा के लिए रवाना हुए. निरीक्षण के दौरान लोहिया नगर चौक स्थित रेलवे समपार फाटक पर नारियल फोड़कर नए रेलमार्ग का उद्घाटन किया गया. इसके बाद ट्रॉली से आगे बढ़े.
स्पीड ट्राइल के बाद दी गयी मंजूरी
करीब छह घंटे तक चले निरीक्षण में रेलवे लाइन, पुल और पुलियों की गुणवत्ता की जांच की गई. इसके दौरान नवनिर्मित रेल लाइन में कुछ कमियां भी सामने आईं. सीआरएस सुबोमय मित्रा ने कहा कि जो कमियां मिली हैं, उन्हें जल्द दूर किया जाएगा. निरीक्षण के बाद स्पेशल यान से सफलतापूर्वक स्पीड ट्रायल भी किया गया. स्पीड ट्राइल के लिए डीआरएम स्पेशल निरीक्षण यान दिन के करीब 3:10 बजे पिपरा से चलकर 3:35 बजे सुपौल पहुंची. इस दौरान ट्रेन की अधिकतम गति 40 किलोमीटर प्रति घंटा रखी गई. बताया गया कि नवनिर्मित रेल लाइन पर सिग्नल की सुविधा अभी शुरू नहीं हुई है, जिसकी वजह से गति सीमा सीमित रखी गई.
Also Read: बिहार की 4 नदियों पर बनेंगे 12 नए पुल, इन शहरों से लोग अब तीन घंटे में पहुंचेंगे पटना