प्रतापगंज. पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत मंगलवार को भवानीपुर उत्तर पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 91 पर बीडीओ अमरेश कुमार मिश्रा और चिकित्सा प्रभारी डॉ आनंद कुमार सिंह ने बच्चों को पोलियो खुराक पिलाकर की. बीडीओ ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर देश को पोलियो मुक्त कराने का यह एक महत्वपूर्ण और सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है. स्वस्थ और निरोग बच्चे से ही देश का भविष्य सुरक्षित हो सकता है. पांच दिनों तक घर-घर जाकर स्वास्थ्यकर्मी बच्चों को पोलियो की खुराक पिलायेंगे. यूनिसेफ के बीएमसी अरविंद कुमार झा ने बताया कि 16 पर्यवेक्षकों के नेतृत्व में गठित 46 टीम के वैक्सीनेटर घर-घर जाकर शून्य से पांच साल तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाएंगे. एक भी बच्चा छूटे नहीं इसकी चौकसी बरती जा रही है. उन्होंने बताया कि 7 ट्रांजिट टीम भी गठित की गई है जो यात्रा करने वाले यात्रियों के बच्चों को खुराक पिलाने का कार्य करेंगे. मौके पर बीएचएम सुजीत कुमार पंकज, बीसीएम प्रफुल्ल कुमार, सेविका नाजमीन परवीन आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

