25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

भीमनगर शिव दुर्गा मंदिर से निकाली गयी भव्य कलश शोभा यात्रा

युवतियां, महिलाएं, युवाओं और स्थानीय श्रद्धालुओं में काफी उमंग और उत्साह देखा गया

Audio Book

ऑडियो सुनें

वीरपुर. चैत्र नवरात्रा के पावन मौके पर बसंतपुर प्रखंड के भीमनगर पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 11 स्थित शिवदुर्गा मंदिर परिसर से रविवार को भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई. शोभा यात्रा मंदिर परिसर से निकल कर भीमनगर बाजार, थाना, कस्टम और एसएसबी चेकपोस्ट के रास्ते कोसी बराज तक गई. जहां कोसी बराज में कलश में जल भरकर गाजे-बाजे के साथ कलश यात्रा मंदिर परिसर पहुंची. मंदिर परिसर में मंत्रोच्चारण के साथ कलश को स्थापित किया गया. इस दौरान युवतियां, महिलाएं, युवाओं और स्थानीय श्रद्धालुओं में काफी उमंग और उत्साह देखा गया. श्रद्धालुओं ने माता के जयकारे भी लगाए. पूजा कमेटी के अध्यक्ष राजेश कुमार मंडल और सचिव सुनील कुमार झा ने बताया कि रविवार से चैत्र नवरात्रा की शुरुआत हुई है. इसको लेकर सनातनियों में काफी उत्साह है. बताया कि 301 स्थानीय युवतियां और महिलाओं ने लगभग पांच किलोमीटर दूर कोसी बराज स्थित घाट पर कलश में जल भरकर माता के जयकारे लगाते हुए मंदिर परिसर पहुंची. कहा कि इस आयोजन से दस दिनों तक माहौल भक्तिमय बना रहेगा. उन्होंने सभी सनातनियों को पूजा में भाग लेने का न्योता भी दिया है. कार्यक्रम की सफलता में मुख्य रूप से गौरव कुमार, कौशल झा, अमन भगत, रोहित चौधरी, रिंकू सिंह, राहुल सिंह, रामबाबू राय, पंकज साह, जेपी पांडेय, जगदीश यादव, भोला राय,अनिल प्रसाद सौरभ सिंह, संतोष कुमार, सागर कुमार, नवनीत, अजय कुमार यादव, अभय कुमार सिंह मुन्ना, संजय यादव आदि का बहुमूल्य योगदान है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel