18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

साइबर ठगी व आपातकालीन सहायता प्रणाली को लेकर छात्राओं को किया गया जागरूक

कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं के साथ-साथ शिक्षक भी उपस्थित रहे

बलुआ बाजार. ललितग्राम थानाध्यक्ष अंजली कुमारी व भीमपुर एसआई दीपो मंडल ने साइबर ठगी व आपातकालीन सहायता प्रणाली पर विद्यालय के छात्राओं को जागरूक किया. मधुबनी पंचायत के वार्ड नंबर 09 स्थित मध्य विद्यालय पूर्वोत्तर में थानाध्यक्ष अंजली कुमारी ने थाना स्तर से बच्चों की सुरक्षा एवं कानून के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से जागरूक किया. एसआई दीपो मंडल ने भीमपुर स्थित आदर्श प्राथमिक विद्यालय केवला में सुरक्षा के मद्देनजर विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया. कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं के साथ-साथ शिक्षक भी उपस्थित रहे. इस दौरान ललितग्राम थानाध्यक्ष ने बच्चों को सरल और रोचक उदाहरणों के माध्यम से समझाया कि डायल 112 एक अत्यंत महत्वपूर्ण आपातकालीन सेवा है. किसी भी प्रकार की परेशानी जैसे डर लगना, कोई अनजान व्यक्ति परेशान करना, झगड़ा, दुर्घटना, आग लगना या किसी तरह का खतरा होने पर बिना घबराए 112 पर कॉल कर सहायता मांगी जा सकती है. उन्होंने यह भी बताया कि कॉल करते समय अपना नाम, स्थान और समस्या की सही जानकारी देना जरूरी होता है. उन्होंने बच्चों को साइबर सुरक्षा, अजनबियों से दूरी बनाए रखने, गलत स्पर्श से बचाव तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत अपने अभिभावक, शिक्षक या पुलिस को देने की सलाह दी. साथ ही यह भी कहा कि 112 का मजाक में या झूठी सूचना देने के लिए उपयोग न करें. कहा कि पुलिस द्वारा विद्यालय में आकर बच्चों से सीधे संवाद करने से उनमें सुरक्षा के प्रति विश्वास और आत्मबल बढ़ता है. मौके पर ललितग्राम थाना के पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार, प्रधान शिक्षक मो रूहुल्लाह उर्फ पप्पू, अमित कुमार, नरेश कुमार निराला, फूल कुमारी, मो अरबाज आलम, प्रकाश कुमार के साथ छात्र छात्राएं उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel