9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मारवाड़ी महिला समिति ने जरूरतमंद बच्चियों के लिए किया नि:शुल्क सिलाई केंद्र का शुभारंभ

यह केंद्र वार्ड नंबर 04 स्थित सोनी साहनी के परिसर में खोला गया है

सुपौल. मारवाड़ी महिला समिति, शाखा सुपौल की ओर से मंगलवार को जरूरतमंद बच्चियों के लिए नि:शुल्क सिलाई केंद्र का शुभारंभ किया गया. यह केंद्र वार्ड नंबर 04 स्थित सोनी साहनी के परिसर में खोला गया है, जहां स्थानीय बच्चियों को सिलाई का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा. समिति की अध्यक्ष राखी अग्रवाल ने बताया कि इस पहल का मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की बच्चियों को आत्मनिर्भर बनाना है, ताकि वे हुनर सीखकर भविष्य में स्वरोजगार कर सकें. उन्होंने कहा कि समिति समय-समय पर समाज के उत्थान के लिए विभिन्न सामाजिक कार्य करती रही है और आगे भी ऐसे प्रयास जारी रहेंगे. उद्घाटन अवसर पर समिति की सचिव विद्या मोहनका, कोषाध्यक्ष प्रीति अग्रवाल, शोभा मोहनका, संगीता संथालिया और सुनीता अग्रवाल सहित कई सदस्य मौजूद रही. इस दौरान सभी ने बच्चियों को प्रशिक्षण का पूरा लाभ उठाने और सीखी गई सिलाई कला को अपने जीवन में उपयोगी बनाने की अपील की. स्थानीय लोगों ने समिति की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे प्रयासों से समाज में सकारात्मक बदलाव आएगा और जरूरतमंद बच्चियों को आत्मनिर्भर बनने का सुनहरा अवसर मिलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel