सुपौल त्यौहार के मौसम में जिले में निर्बाध बिजली सेवा देने के लिए विद्युत विभाग तत्पर है. निर्बाध बिजली सेवा बहाल की दिशा में विभाग ने प्रखंड स्तर पर उपभोक्ताओं के लिए फ्यूज कॉल नंबर जारी किया है. कार्यपालक अभियंता ई आलोक कुमार ने बताया ने उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए फ्यूज कॉल नंबर जारी किया है. उपभोक्ता जारी किए गए नंबर पर कॉल कर अपना शिकायत दर्ज करा सकते हैं. इसके लिए मरौना, निर्मली, सरायगढ़-भपटियाही, प्रतापगंज, बसंतपुर, छातापुर और राघोपुर के 9031007118 पर शिकायत कर सकते हैं. जबकि सुपौल, किशनपुर, पिपरा और त्रिवेणीगंज के लिए 9264456424 पर शिकायत किया जा सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

