ऊंचे स्थानों की ओर पलायन को विवश हुए लोग
निर्मली. कोसी नदी के जलस्तर में लगातार हो रही वृद्धि ने निर्मली और मरौना प्रखंड के तटबंध के भीतर बसे गांवों में तबाही मचाना शुरू कर दिया है. तेज गति से फैलते बाढ़ के पानी ने निर्मली अनुमंडल क्षेत्र के दर्जनों गांवों को अपनी चपेट में ले लिया है. करीब 100 से अधिक घरों में पानी प्रवेश कर चुका है. जिससे लोग अपने घर छोड़कर ऊंचे व सुरक्षित स्थानों की ओर पलायन कर रहे हैं. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने पूरे तंत्र को हाई अलर्ट पर रखा है. निर्मली एसडीएम धीरज कुमार सिन्हा एवं डीएसपी राजू रंजन कुमार स्वयं प्रभावित क्षेत्रों में कैंप कर रहे हैं. राहत एवं बचाव कार्यों की निगरानी कर रहे हैं. आपदा प्रबंधन की टीम तैनात की गयी है. तटवर्ती इलाकों में निगरानी बढ़ा दी गयी है. प्रशासन की ओर से लगातार माइकिंग कर लोगों को सतर्क किया जा रहा है. एसडीएम धीरज कुमार सिन्हा ने बताया कि तटबंध के भीतर फंसे लोगों को नावों के माध्यम से सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है. जलस्तर पर लगातार नजर रखी जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

