– जदिया थाना क्षेत्र के पिलुवाहा पंचायत में मंगलवार देर शाम की घटना – लक्षमीनियां धार में मछली पकड़ने गया था वृद्ध, मौत के बाद परिजनों में मचा कोहराम जदिया. पिलुवाहा पंचायत के वार्ड 7 में मंगलवार शाम लक्षमीनियां धार में डूबने से एक मछली विक्रेता की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. बताया जाता है कि पिलुवाहा पंचायत के वार्ड 7 निवासी फुलेश्वर मुखिया (65) मंगलवार की शाम लगभग चार बजे मछली पकड़ने के लिए लक्षमीनियां धार गया था. देर शाम तक जब वह वापस घर नहीं लौटा तो परिजनों को चिंता हुई. परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की. रात लगभग दस बजे खोजबीन करते परिजन जब धार के किनारे पहुंचे तो उनकी नजर पानी में फुलेश्वर के शव पर पड़ी. परिजनों ने पानी से शव को बाहर निकाला. इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. उधर, थानाध्यक्ष नन्दकिशोर नंदन ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

