-विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से मतदाताओं को किया जा रहा जागरूक सरायगढ़. विधानसभा चुनाव को लेकर शनिवार को इस्लामिया अरबिया मदरसा छिटही हनुमाननगर में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बीडीओ अच्युतानंद ने मतदाताओं को मतदान के अधिकार एवं जिम्मेदारी के प्रति जागरूक किया. उन्होंने बताया कि पहले मतदान फिर जलपान के तहत अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग करें. उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक मतदान हो इसके लिए विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है. खासकर महिला, युवा एवं प्रथम मतदाता भी इन गतिविधियों में उत्साह पूर्वक भाग लिया. मौके पर स्वच्छता समन्वयक अजय कुमार ठाकुर, स्वच्छता पर्यवेक्षक रामसागर कुमार, मो शाहिद, मो अब्दुल्ला, दिलीप कुमार, मो मुस्ताक, संजय कुमार ठाकुर, रमेश आनंद मेहता, संजीव कुमार राय, सेविका शशिकला कुमारी, मंजू देवी, बीवी सबरुल, सुनीता कुमारी आदि मौजूद थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

