– कई मोटर, पंखे, लैपटॉप सहित सारा सामान जले निर्मली. कुनौली बाजार में सोमवार की रात अचानक आग लगने से एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान जलकर राख गयी. सात लाख से अधिक के सामान भी नष्ट हो गये. बताया जाता है कि दुकानदार विकास कुमार सोमवार की रात अपनी दुकान बंद कर घर सोने चला गया. कुछ देर बाद उसे सूचना मिली की दुकान में आग लगी है. जब तक वह दुकान पहुंचा तब तक आग दुकान को पूरी तरह अपने आगोश में ले चुकी थी. लोगों ने घटना की सूचना दमकल विभाग को दी, लेकिन दमकल की गाड़ी तीन घंटे बाद पहुंची. इससे पहले लोगों ने काफी मशक्कत कर आग पर काबू पा लिया था. दुकानदार विकास कुमार ने बताया कि अगलगी में कई मोटर, पंखे, लैपटॉप, एक क्विंटल कॉपर वायर, मशीन, नकद सहित सारा सामान जलकर नष्ट हो गए. सूचना पर प्रखंड प्रमुख रामप्रवेश कुमार यादव, हिट्टू साह, विक्रम पासवान सहित अन्य भी घटना स्थल पर पहुंचे. प्रमुख ने कहा कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने की बात बताई जा रही है. सीओ और एसडीएम को भी घटना की सूचना दी गई, लेकिन दमकल की गाड़ी तीन घंटे देरी से पहुंची. समय रहते लोगों द्वारा आग पर काबू नहीं पाया जाता तो आसपास के कई दुकानों में भी भारी क्षति होने की संभावना थी. उन्होंने बताया कि भारत-नेपाल बॉर्डर से सटे कुनौली बाजार के लिए कुनौली थाना में अब तक अग्निशमन विभाग द्वारा दमकल गाड़ी उपलब्ध नहीं कराई गई है. ऐसे में क्षेत्र में आग लगने की घटना के बाद लगभग 30 किलोमीटर दूर निर्मली से दमकल की गाड़ी मंगवानी पड़ती है और जब तक दमकल की गाड़ियां पहुंचती है इतने में लोगों को भारी नुकसान झेलना पड़ता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

