13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

किसान देश की रीढ़ हैं – जिलाध्यक्ष

भव्य किसान सम्मान सम्मेलन का हुआ आयोजन

-भव्य किसान सम्मान सम्मेलन का हुआ आयोजन पिपरा. मां काली मीन फार्म परिसर में भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा की ओर से रविवार को भव्य किसान सम्मान सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष नरेंद्र ऋषि देव, पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ विजय शंकर चौधरी, मनोज सिंह, प्रदीप सिंह, पिंटू मंडल, मनोज पाठक समेत कई पदाधिकारी उपस्थित थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिला किसान मोर्चा अध्यक्ष प्रवीण कुमार झा ने की. उन्होंने सभी अतिथियों का पारंपरिक तरीके से पाग, बुके और माला पहनाकर स्वागत एवं सम्मान किया. सम्मेलन को संबोधित करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष नरेंद्र ऋषि देव ने कहा कि किसान देश की रीढ़ हैं. वर्तमान सरकार किसानों की आय बढ़ाने एवं उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए निरंतर कार्य कर रही है. डॉ चौधरी ने कहा कि मछली पालन, मुर्गी पालन एवं कृषि आधारित योजनाओं पर सब्सिडी प्रदान कर किसानों का मनोबल बढ़ाया जा रहा है. साथ ही समय-समय पर वैज्ञानिकों द्वारा किसानों को आधुनिक तकनीक और उन्नत खेती की जानकारी देने हेतु प्रशिक्षण भी उपलब्ध कराया जा रहा है. इस अवसर पर उपस्थित किसानों को प्रवीण कुमार झा द्वारा सम्मान स्वरूप गमछा और पौधे भेंट किए गए. सम्मेलन में किसानों की भारी उपस्थिति से कार्यक्रम सफल और यादगार बन गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel