प्रतापगंज. प्रखंड अंतर्गत कृषि विभाग द्वारा प्रारंभ किया गया ई गवर्नेंस प्लान को अमलीजामा पहनाने का कार्य शुरू कर दिया गया है. इसकी शुरुआत मंगलवार से प्रखंड के भवानीपुर उत्तर, भवानीपुर दक्षिण, गोविंदपुर, चिलौनी उत्तर एवं चिलौनी दक्षिण व सूखानगर पंचायत में फार्मर रजिस्ट्रेशन कार्य शुरू किया गया. शेष श्रीपुर, तेकुना व सूरजापुर पंचायत में 09 जनवरी 2026 से 10 जनवरी 2026 तक का समय निर्धारित किया गया है. प्रखंड कृषि पदाधिकारी प्रियांशु राज ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार से भवानीपुर उत्तर एवं भवानीपुर दक्षिण पंचायत में कृषि समन्वयक अरविंद कुमार चौधरी, सत्यनारायण प्रसाद, किसान सलाहकार मनोज कुमार निराला, नवल चौधरी, राजस्व कर्मचारी राहुल राज, गोविंदपुर में किसान सलाहकार जयप्रकाश मंडल, राजस्व कर्मचारी श्यामदेव पंडित, चिलौनी उत्तर और चिलौनी दक्षिण पंचायत में कृषि समन्वयक सुभाष चंद्र मरीक, किसान सलाहकार रविंद्र कुमार मल्लिक, राजस्व कर्मचारी सिद्धनाथ कुमार तथा सूखानगर पंचायत में दिवाकर प्रसाद शर्मा, किसान सलाहकार सुनील कुमार सिंह, राजस्व कर्मचारी अरुण कुमार मंडल को पंचायत सरकार भवन में उपस्थित होकर किसानों का फार्मर रजिस्ट्रेशन का कार्य करवाने का दायित्व दिया गया है. कृषि समन्वयक अरविंद कुमार चौधरी ने बताया कि कि फार्मर रजिस्ट्रेशन का उद्देश्य कृषि एवं इससे संबंधित सभी सरकारी किसान कल्याण योजनाओं को पूरे राज्य में किसानों तक पहुंचाना है. फार्मर रजिस्ट्रेशन में आधार कार्ड, भूमि संबंधी दस्तावेज एवं मोबाइल नंबर देना अनिवार्य है. किसानों को फार्मर रजिस्ट्रेशन के अनेकों लाभ मिलेंगे. उन्हें बिना सत्यापन के सरकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा. न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कृषि उत्पादों की बिक्री, फसल नुकसान की स्थिति में वास्तविक क्षति का मुआवजा तथा प्रत्येक कृषक की अपनी डिजिटल पहचान के साथ-साथ पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ निर्बाध रूप से मिलता रहेगा. ठंड के बावजूद किसान अपने-अपने पंचायत भवन पहुंचकर फार्मर रजिस्ट्रेशन करवा रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

