पिपरा. बाल विकास परियोजना कार्यालय में मंगलवार को समारोह का आयोजन किया गया. इसमें स्थानांतरित सीडीपीओ रजनी गुप्ता को विदाई दी गई. वहीं नवपदस्थापित सीडीपीओ संगीता भगत का स्वागत किया गया. प्रधान लिपिक सच्चिदानंद पंत ने कहा कि सीडीपीओ रजनी गुप्ता के नेतृत्व में कार्यालय का वातावरण सकारात्मक और अनुशासित रहा. सभी कर्मियों को उनसे बहुत कुछ सीखने का अवसर मिला. सीडीपीओ रजनी गुप्ता ने कहा कि सरकारी सेवा में स्थानांतरण एक सतत प्रक्रिया है. उन्होंने कार्यालय कर्मियों, एलएस व अन्य कर्मचारियों के सहयोग की सराहना करते हुए कहा कि सभी को जो भी दायित्व सौंपा गया उसे पूरी जिम्मेदारी और समयबद्ध तरीके से निभाया गया. नवपदस्थापित सीडीपीओ संगीता भगत ने सभी कर्मियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे सभी के सहयोग से विभागीय योजनाओं को प्रभावी रूप से धरातल पर उतारने का प्रयास करेंगी. मौके पर पर्यवेक्षिका किरण कुमारी, प्रगति आनंद, नीलम कुमारी, कविता कमारी, रेणु कुमारी, सेविका रंजू कमारी, गीता कुमारी, सिंटू कुमारी, सुनील कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

