त्रिवेणीगंज. एनएच 327 ई पर थाना क्षेत्र के प्रखंड कार्यालय गेट के समीप तेज रफ्तार बाइक की ठोकर से सड़क पार कर रहे बुजुर्ग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. घटना शुक्रवार को दिन के करीब 12 बजे की बताई जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र अंतर्गत गौनहा पंचायत के वार्ड 02 निवासी 65 वर्षीय फूलचंद ठाकुर अपनी पत्नी के साथ किसी काम से अनुमंडल कार्यालय आए थे.. जैसे ही वह सड़क पार कर रहे थे, त्रिवेणीगंज बाजार से बघला की दिशा जा रही तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही बुजुर्ग सड़क पर गिरकर जख्मी हो गए. जबकि बाइक सवार मौके से भागने में सफल रहा. सूचना मिलते ही डायल 112 की गश्ती टीम मौके पर पहुंची और बिना देर किए पुलिस वाहन से अनुमंडलीय अस्पताल में पहुंचाया. जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक द्वारा जख्मी का प्राथमिक उपचार किया गया. इस संबंध में चिकित्सक निखिल आर्य ने बताया कि जख्मी को समय पर उपचार किया गया है. फिलहाल उनकी हालत खतरे से बाहर है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

