– शुभकामना कप अंतरजिला क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ आज – ग्रुप ए का पहला मुकाबला पूर्णिया व खगड़िया के बीच – प्रतियोगिता का उद्घाटन एसडीएम व नगर परिषद के मुख्य पार्षद करेंगे सुपौल. सदर प्रखंड अंतर्गत परसरमा पंचायत स्थित कुहली खेल मैदान पर यूथ स्पोर्टिंग क्लब परसरमा के तत्वावधान में शुभकामना कप अंतरजिला क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है. इस टूर्नामेंट का शुभारंभ रविवार को किया जाएगा. आयोजन समिति के सदस्य विभाष कुमार ने बताया कि टूर्नामेंट को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और क्षेत्र में खेल प्रेमियों के बीच खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. टूर्नामेंट में कुल आठ अंतरजिला टीमें भाग ले रही हैं. जिनमें पूर्णियां, खगड़िया, समस्तीपुर, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, पटना, बलिया और गया की टीमें शामिल हैं. प्रतियोगिता को रोमांचक बनाने के लिए इसे विभिन्न ग्रुपों में विभाजित किया गया है. टूर्नामेंट के पहले दिन रविवार को ग्रुप ए का पहला मुकाबला पूर्णिया और खगड़िया के बीच खेला जाएगा. प्रतियोगिता का उद्घाटन अनुमंडल पदाधिकारी इंद्रवीर कुमार एवं नगर परिषद के मुख्य पार्षद सह जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राघवेन्द्र झा राघव संयुक्त रूप से करेंगे. उद्घाटन समारोह को लेकर भी विशेष तैयारियां की गई हैं. बताया कि टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन करने वाली टीमों को आकर्षक पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे. विजेता टीम को 51 हजार रुपये, जबकि उपविजेता टीम को 31 हजार रुपये की नकद राशि दी जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

