वीरपुर. पड़ोसी देश नेपाल में मंगलवार को राष्ट्रपति शासन लगने के बाद जिले के भारत नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र के भीमनगर स्थित एसएसबी बीओपी स्थित बॉर्डर पर मंगलवार की शाम डीएम सावन कुमार और एसपी सरथ आरएस पहुंचे. जहां उन्होंने सीमा क्षेत्र का निरीक्षण किया. इस क्रम में एसएसबी 45 वीं बटालियन के द्वितीय कमान पदाधिकारी जगदीश कुमार शर्मा, एसडीएम नीरज कुमार, एसडीपीओ सुरेन्द्र कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर अनुप्रिया के साथ साथ एसएसबी के असिस्टेंट कमांडेंट मौजूद थे. निरीक्षण के क्रम में डीएम ने एसएसबी के पदाधिकारियों से जानकारी ली. सभी पदाधिकारी एसएसबी कैंप से पैदल नो मेंस लैंड के पास गए. सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से नेपाल से आने और नेपाल जाने वाले सभी लोगों की पूर्व की तरह तलाशी ली जा रही है. सीमा पर सब कुछ सामान्य है. सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार सीमा पर सुरक्षा तेज कर दिया गया है. भारतीय नागरिकों के लिए एडवाइजरी नेपाल की बिगड़ती स्थिति को देखते हुए भारतीय विदेश मंत्रालय ने भारतीय नागरिकों को लिए एडवाइजरी जारी किया है. जहां सलाह दी गई है कि वे स्थिति सामान्य होने तक यात्रा स्थगित रखें. नेपाल में रह रहे भारतीय नागरिकों से अपील की गई है कि वे अपने निवास स्थान पर ही रहें. सड़कों पर निकलने से बचें और स्थानीय प्रशासन व काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास की सुरक्षा सलाह का पालन करें. किसी भी आपात स्थिति में भारतीय नागरिक काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास के हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

